ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदो घरों में नकब लगाकर लाखों का माल किया पार

दो घरों में नकब लगाकर लाखों का माल किया पार

साम्हों, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव मढ़ाला ढकपुरा में दूसरी पीड़ित महिला मिथलेश पत्नी सुखचंद पाल ने बताया कि उसकी बेटी कु.आरती पाल की शादी की...

दो घरों में नकब लगाकर लाखों का माल किया पार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSun, 22 Oct 2023 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

साम्हों, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव मढ़ाला ढकपुरा में शनिवार की रात चोरों ने पांच स्थानों पर नकब लगाई लेकिन तीन जगह भूसा व अन्य सामान होने से सफल नहीं हुए फिर भी दो घरों से लाखों का माल चुरा ले गए। चोरी करने की जानकारी रविवार सुबह छह बजे तब हुई जब पशुओं को चारापानी को घर के लोग जागे। कमरे का कच्चा फर्श और पिछवाड़े की दीवार टूटी देखी, जिस पर महिलाओं की नजर घर में रखे बक्सों व अटैची पर गई जिन्हें गायब देख चीख पुकार करने लगी। जिससे अन्य सभी परिजन भी जाग गए उन्होंने दौड़ कर घर के पिछवाड़े खेतों में देखा तो बाजरा के एक खेत में उनके घर से चोरी हुए बक्से अटैची का सामान बिखरा पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी।

मोहर सिंह पाल ने बताया कि पत्नी रामबेटी घर के बाहर छप्पर में और बेटा अरविंद पाल व पुत्रबधू आंगन के छप्पर में सोए हुए थे। बदमाशों ने घर के पीछे खेत की ओर घर की दीवार में नकब लगाकर कमरे में प्रवेश कर लिया और आभूषण व नगदी रखे बक्से व अटैची उठा ले गए। पिछवाड़े बाजरा के खेत में आभूषण नगदी कीमती कपड़े चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि तीसरे बेटे ब्रजेश पाल की शादी करनी थी ,जिसके लिए आभूषण बनबाए थे। पत्नी रामबेटी व बड़ी पुत्रबधु रुवी के आभूषण के अलावा एक भैंस, दो बकरे, एक गाय बिक्री सहित 81 हजार की नगदी जेवरात ले गए।

दूसरी पीड़ित महिला मिथलेश पत्नी सुखचंद पाल ने बताया कि उसकी बेटी कु.आरती पाल की शादी की तैयारी चल रही थी जिसके लिए कुछ आभूषण बनवाकर घर में रखे थे बदमाश बेटी के आभूषणों के साथ उसके भी आभूषण व बैंक से निकाल कर्ज देने को घर में रखे 20 हजार की नगदी सहित कीमती कपड़े चुरा ले गए। पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

वारदात को अंजाम देने से पहले की पूजा

चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले घर के पीछे खेतों में बने एक मंदिर पर मिष्ठान का प्रसाद चढ़ा कर पूजा पाठ की। ग्रामीणों ने मंदिर पर देखा कि पूजा पाठ के ताजा प्रसाद की बर्फी पर पन्नी लगी थी। थोड़ी दूरी पर शराब की खाली शीशियां, पान मसाला बीड़ी आदि के खाली खोखे पड़े देखे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े