कस्बा बसरेहर में अपने घर के ही आंगन में रखे टब में भरे पानी में डूबकर दो साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची पानी में गिर गई और जब तक परिजनों को पता चला तब तक उसकी हालत बिगड़ गई। उसको अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
पूर्वांचल बैंक के पास अवधेश शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार को वह अपनी दुकान पर थे जबकि पत्नी व अन्य लोग घर पर थे। किसी प्रकार उनकी दो साल की बच्ची बाबू घर में ही रखे पानी भरे टब में गिर गई। टब में गिरते ही उसका सिर नीचे की तरफ हो गया। इससे बाद लड़की चीख पुकार भी नहीं कर सकी। परिवार के लोगों को कुछ देर बाद बच्ची के न दिखाई देने पर खोजा गया तो वह टब में पड़ी थी। उसको टब से निकालकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अस्पताल में डा.विकास सचान ने चेक किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।