ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयात्रा की परमीशन के लिए भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग

यात्रा की परमीशन के लिए भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग

लॉकडाउन में कुछ छूट मिलने के बाद जिले में फसे लोग बाहर जाने के प्रयासों में जुट गए हैं। इसी के चलते सोमवार को सुबह से ही कचहरी में अपर जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर काफी भीड़ रही। परमीशन की कोशिशों...

यात्रा की परमीशन के लिए भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाMon, 04 May 2020 03:46 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन में कुछ छूट मिलने के बाद जिले में फसे लोग बाहर जाने के प्रयासों में जुट गए हैं। इसी के चलते सोमवार को सुबह से ही कचहरी में अपर जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर काफी भीड़ रही। परमीशन की कोशिशों में लगे लोग सोशल डिस्टेसिंग भी भूल गए और एक दूसरे के पास पास ही बैठे रहे या खड़े रहे। हालांकि कार्यालय के अन्दर एक एक करके ही जाने दिया गया। जिले में बाहर से आए बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास अपना निजी वाहन नहीं है और वे किराए पर वाहन करने का खर्चा नहीं उठा सकते। यह लोग सरकारी बसों से जाना चाहते हैं। इसकी परमीशन के लिए सुबह से ही लोग एडीएम कार्यालय पहुंचने लगे। इससे स्थिति यह बनी कि सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास तो वहां काफी भीड़ हो गई और लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन भी नहीं किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें