ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशइटावा में कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग

इटावा में कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग

जसवंतनगर (इटावा)। हिन्दुस्तान संवाद दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित बलरई रेलवे स्टेशन की...

इटावा में कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSat, 03 Apr 2021 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जसवंतनगर (इटावा)। हिन्दुस्तान संवाद

दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित बलरई रेलवे स्टेशन की अप लूप लाइन पर कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई। आग उस समय लगी जब मालगाड़ी को लूप पर खड़ा करके तेजस एक्सप्रेस को निकाला जा रहा था। धुआं देखकर रेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आग बुझाई गई।

दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के अप लाइन पर एमटीएसएस कोयला लदी मालगाड़ी कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी। मालगाड़ी को शनिवार की सुबह 9 बजे बलरई रेलवे स्टेशन के लूप लाइन पर खड़ा किया गया और दिल्ली की ओर जाने वाली तेजस ट्रेन को निकाला गया। तेजस के निकलने के बाद मालगाड़ी को रवाना किया जाता इसके पहले ही प्वाइंट मैन जसवंत सिंह ने मालगाड़ी के इंजन से 12वें वैगन में धुआं उठता हुआ देखा। इसकी सूचना उन्होंने स्टेशन अधीक्षत विजय मीत्रा, उप स्टेशन अधीक्षक सोनू को दी। इस पर कंट्रोल रूम को सूचना देकर ओएचई की सप्लाई बंद कराई गई। कुछ ही देर में रेल कर्मी व थानाध्यक्ष बलरई राज कुमार शर्मा पहुंच गए और सबमर्सिबल से आग बुझाई। 10 बजे दमकल गाड़ी पहुंच गई और आग पर काबू पाया। ढाई घंटे बाद आग बुझाकर रेल अधिकारियों ने ट्रेन को रवाना कर दिया गया। इस बीच आधा घंटे तक ओएचई बंद रहने से ट्रेनें खड़ीं रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें