बाइकें आमने सामने टकराने से तीन सवार घायल
इटावा। संवाददाता जसवंतनगर में नेशनल हाईवे थाना क्षेत्र में गांव मलाजनी के पास दोपहर
इटावा। संवाददाता जसवंतनगर में नेशनल हाईवे थाना क्षेत्र में गांव मलाजनी के पास दोपहर के समय थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में गांव दतावली में रहने वाले दो मित्र 18 वर्षीय दीपक व हरिहरपुर गांव का 18 वर्षीय योगेश एक ही बाइक पर जसवंत नगर आ रहे थे। मलाजनी से कुछ पहले डीएफसीसी रेलवे ब्रिज के निकट पहुंचे तभी सामने से हाईवे पर उल्टी साइड से आ रहे थाना बढ़पुरा क्षेत्र में गांव रजनऊपुर उदी के 37 वर्षीय मुकेश तिवारी ने टक्कर मार दी जिससे तीनों हाईवे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर एंबुलेंस के ईएमटी धीरेंद्र प्रताप सिंह व पायलट सत्येंद्र पाल सिंह ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। वहां से दतावली के दोनों युवकों को जिला अस्पताल तथा मुकेश तिवारी को सैफई रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।