Farmers Struggle to Protect Crops from Stray Animals in Itawa इटावा में छुट्टा जानवर फ़सल कर रहे है बर्बाद, किसान परेशान, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFarmers Struggle to Protect Crops from Stray Animals in Itawa

इटावा में छुट्टा जानवर फ़सल कर रहे है बर्बाद, किसान परेशान

Etawah-auraiya News - इटावा के गांव भरेह, चकरपुरा, निवी आदि में किसान दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, फिर भी आवारा जानवर उनकी फसलें बर्बाद कर रहे हैं। किसान रातभर खेतों की रखवाली कर रहे हैं ताकि जानवर फसल न खा सकें। बीडीओ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 30 Dec 2024 09:48 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में छुट्टा जानवर फ़सल कर रहे है बर्बाद, किसान परेशान

इटावा। संवाददाता जिले के बीहड़ क्षेत्र के गांव भरेह, चकरपुरा, निवी आदि गाँव में किसान रात दिन मेहनत कर फ़सल बचाने का प्रयास कर रहे है। उसके बाद भी खेत से हटते ही आवारा जानवर खेत को चट कर जाते है। एक तरफ रात को जंगली जानवरों के कारण किसान खेत पर ही रात गुजार रहे है वही दूसरी तरफ रात को जागने के बाद घर आकर दिन में यदि आराम करते है तो आवारा जानवर खेत में फसल खा जा रहे है। गांव हरौली बहादुरपुर में बनी गौशाला में पर्याप्त मात्रा में गौवंश है उसके बाद भी खेत व सड़क पर करीब 50 से अधिक गौवंश हर समय विचरते देखे जा रहे है। ऐसे में यह गौवंश जिस खेत में घुस जाते है उसमें फ़सल को साफ कर देते है। गांव भरेह निवासी उदल गुप्ता ने बताया कि दिन में यही आराम करते है घर से यही खेत पर ही खाना आ जाता है उसके बाद रात को पूरी रात जागना पड़ता है, रात को जंगली जानवर न होने पर खेत चट कर जाते है। गांव भरेह निवासी मुकेश सेंगर ने बताया कि हम विकलांग है उसके बाद भी अपने नलकूप पर ही दिन रात रहकर फ़सल की रखवाली कर रहे है यदि कुछ समय के लिए खेत से चले जाये तो जानवर फ़सल बर्बाद कर देते है। गांव चकरपुरा निवासी अवधेश सिंह ने बताया कि कछार में गेहूं की फ़सल है व आसपास सरसों की फ़सल है ऐसे में दिन रात छुट्टा जानवरों से फ़सल बचाने के लिए रखवाली करनी पड़ती है तथा रात में चंबल पार कर गांव कचहरी के बीहड़ से जंगली जानवर जो नदी पार कर खेत में आकर नुकसान करते है उनकी रखवाली के लिए रात में भी रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि रात में रखवाली कर लेंगे लेकिन दिन मे छुट्टा जानवर कोई काम नहीं करने दे रहे है या तो कही गौशाला का निर्माण करवाया जायें या कहीं दूसरी जगह गौशाला में गौवंश भेजे जाये, जिससे हम लोगों की उजड़ती फ़सल को गौवंश से बचाया जा सके। वहीं बीडीओ रविन्द्र कुमार शशि ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में कुछ प्रायवेट गौशाला खुलवाने की पहल की जा रही हैं। जल्द ही इसका समाधान किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।