दो दिनों से बरस रहा गेहूं और सरसों के लिए अमृत
Etawah-auraiya News - इटावा में किसानों के लिए हल्की बारिश खुशियों का कारण बनी है। गेहूं और सरसों की फसलें तैयार हो रही हैं और बारिश ने सिंचाई का खर्च बचा लिया है। बारिश की कमी से किसानों को खेतों में पानी देना पड़ता,...
इटावा। संवाददाता सोमवार की रात से हो रही बरसात मंगलवार की रात को भी जारी रही हल्की बारिश से किसान खुश हैं। इस समय गेहूं और सरसों की फसल खेतों में तैयार हो रही है और यह हल्की बारिश इन फसलों के लिए अमृत के समान है। इस बारिश से किसान का एक बार का सिंचाई का खर्चा बच गया है। यह बारिश ना होती तो अगले कुछ दिनों में किसानों को खेतों की सिंचाई करनी पड़ती और उसके लिए खर्च करना पड़ता लेकिन एक और यह बारिश अमृत के समान है दूसरी ओर किसानों का सिंचाई पर होने वाला एक बार का खर्चा भी बच गया है। बुधवार को सुबह हालांकि बारिश नहीं हुई लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।