ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशछात्र संसद में पर्यावरण विषय पर मंथन

छात्र संसद में पर्यावरण विषय पर मंथन

कर्मक्षेत्र इंटर कालेज में पर्यावरणीय संरक्षण विषय पर छात्र संसद का आयोजन किया गया। एकजुट हुए छात्र-छात्राओं ने नगरीय निकाय 2017 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील भी की।पर्यावरण प्रभारी योगेश कुमार...

छात्र संसद में पर्यावरण विषय पर मंथन
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाFri, 24 Nov 2017 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्मक्षेत्र इंटर कालेज में पर्यावरणीय संरक्षण विषय पर छात्र संसद का आयोजन किया गया। एकजुट हुए छात्र-छात्राओं ने नगरीय निकाय 2017 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील भी की।

पर्यावरण प्रभारी योगेश कुमार वर्मा के निर्देशन में हुई इस छात्र संसद में छात्र-छात्राओं ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के साथ ही हमें उसके संवर्धन के लिए भी काम करना होगा। तभी आने वाले समय में हम पर्यावरण को साफ व सुंदर बना सकता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रमेन्द्र सिंह ने कहा कि बच्चे इस देश की नई विचाराधारा के प्रतीक हैं। इसलिए आने वाले समय में पर्यावरण के प्रति जो चिंता बच्चे व्यक्त कर रहे हैं। उसका समाधान भी इन्हीं बच्चों के पास है। छात्र-छात्राओं ने मतदान के लिए भी लोगों से अपील की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें