ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशफरक्का का इंजन फेल, ट्रैक रहा प्रभावित

फरक्का का इंजन फेल, ट्रैक रहा प्रभावित

जसवंतनगर में बलरई स्टेशन के पास फरक्का एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से अप लाइन पर दो घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। कई प्रमुख ट्रेनें इस घटना के चलते इधर-उधर के स्टेशनों पर खड़ी रहीं। जिससे यात्री...

फरक्का का इंजन फेल, ट्रैक रहा प्रभावित
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाMon, 03 Jul 2017 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

जसवंतनगर में बलरई स्टेशन के पास फरक्का एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से अप लाइन पर दो घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। कई प्रमुख ट्रेनें इस घटना के चलते इधर-उधर के स्टेशनों पर खड़ी रहीं। जिससे यात्री परेशान होते रहे। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मालदा टाउन से दिल्ली जा रही गाड़ी 13483 अप फरक्का एक्सप्रेस इटावा स्टेशन से छूटने के बाद जब बलरई रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो इंजन का पेंटो खराब हो गया था। गाड़ी के ड्राइवर ने पेंटो को दुरुस्त करने के काफी प्रयास किए। लेकिन वह ठीक नहीं हुआ। इतना ही नहीं पेंटो खराब होने से इंजन में भी खराबी आ गई थी। इसकी सूचना टूंडला कंट्रोल को दी गई जहां से सुबह 7.25 बजे दूसरा इंजन भेजा गया। इस इंजन को फरक्का एक्सप्रेस में लगाकर दिल्ली के लिए रवाना किया गया। ट्रेन मुख्य लाइन पर खड़े होने के कारण राजधानी एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस, इटावा-आगरा पैसेंजर ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रहीं। फरक्का एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद ही अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें