रोजगार मेले में 129 युवाओं को मेला रोजगार, खिले चेहरे
इटावा। संवाददाता जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कैरियर सेन्टर पर गुरुवार को रोजगार मेले
इटावा। संवाददाता जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कैरियर सेन्टर पर गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 7 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुल 280 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें में से कुल 129 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि कुल 129 व्यक्तियों को गुरुवार को आयोजित रोजगार मेले में रोजगार का अवसर मिला। रोजगार मेले में मॉडल कैरियर सेन्टर से यंग प्रोफेशनल एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला सेवायोजन अधिकारी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके चयन पर खुशी जाहिर की।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।