निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का प्रदर्शन
Etawah-auraiya News - फोटो 10 अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर नारे लगाते इंजीनियर व कर्मचारीइटावा संवाददाताबिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने

इटावा संवाददाता। बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने बुधवार को भी शाम के समय अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में प्रदर्शन किए और नारे लगाए। यह कर्मचारी लगातार निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। संगठन के आहवान पर गुरुवार को लंच के समय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पिछले दिनों की तरह बुधवार की शाम को बिजली विभाग के इंजीनियरों तथा कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर एकत्रित होकर निजीकरण के विरोध में जमकर नारे भ् लगाए। वद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति इटावा के संयोजक विवेक कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा तथा ऋषिपाल सिंह, जूनियर इंजीनियर संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार टीजी 2 संगठन के अध्यक्ष मदन यादव व अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच काली पट्टी बांधकर काम करने का अभियान जारी है। आंदोलन के अगले चरण में 23 जनवरी को बिजली कर्मचारी लंच के समय विरोध प्रदर्शन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।