ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशराजधानी की चपेट में आकर वृद्धा की मौत

राजधानी की चपेट में आकर वृद्धा की मौत

हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर सोमवार सुबह रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर वृद्धा की मौत हो गई। 40 मिनट तक अप लाइन का रेल यातायात प्रभावित रहा। दिल्ली जा रहीं दो राजधानी रेलवे...

राजधानी की चपेट में आकर वृद्धा की मौत
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाMon, 12 Jun 2017 05:39 PM
ऐप पर पढ़ें

हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर सोमवार सुबह रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर वृद्धा की मौत हो गई। 40 मिनट तक अप लाइन का रेल यातायात प्रभावित रहा। दिल्ली जा रहीं दो राजधानी रेलवे स्टेशन के साथ आउटर पर खड़ी रहीं। ट्रैक की साफसफाई के बाद ही ट्रेनों को आगे रवाना किया गया। थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के विजय नगर गली नम्बर 2 दो निवासी रामदत्त यादव की पत्नी सोमवती (70) घास काटने जा रहीं थीं। रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय वह राजधानी की चपेट में आ गईं। उनकी मौके पर मौत हो गई। राजधानी के ड्राइवर ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। मौके पर पहुंचे जीआरपी के एसआई डीके शर्मा, कांस्टेबिल विवेक कुमार, गोविंद कुमार ने शव को उठवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रेलवे ट्रैक पर क्षतविक्षत शव होने के कारण डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नम्बर एक पर रोका गया, जो करीब 30 मिनट तक खड़ी रही, जबकि अप राजधानी एक्सप्रेस आउटर पर खड़ी रही। जीआरपी के एसआई डीके शर्मा ने बताया कि घटना सुबह साढ़े छह बजे की है। महिला के परिजनों ने थाने आकर शव को पहचाना और इसके बाद जरूरी कार्रवाई ककी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें