महामारी से लड़ रहे डाक्टर और सफाई कर्मी
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बहेड़ा में समाज सेवी विजय प्रताप सिंह सेंगर ने कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा व गमछा उड़ाकर सम्मान किया। उन्होंने सीएचसी प्रभारी, स्वास्थ्य कर्मियों व सफाई कर्मियों का स्वागत कर...
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बहेड़ा में समाज सेवी विजय प्रताप सिंह सेंगर ने कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा व गमछा उड़ाकर सम्मान किया। उन्होंने सीएचसी प्रभारी, स्वास्थ्य कर्मियों व सफाई कर्मियों का स्वागत कर कहा कि यह लोग कोरोना महामारी के दौर में देश के लिए लड़ रहे हैं।
मंगलवार को श्री सेंगर ने गांव में स्थित बृन्दा गार्डन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ यतेंद्र राजपूत ,डॉ नीलिमा राजपूत ,डॉ अमर सिंह पाल ,डॉ दिलीप अग्रहरि ,शंकर लाल ,राहुल यादव ,शशि कुमार तिवारी,नितिन सहित समाज सेवियों,पूर्व शिक्षकों व सफाई कर्मियों का सम्मान किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह जल्द ही गांव में एक चिकित्सा कैंप लगाएंगे जिसमें मास्क का वितरण करेंगे। इस मौके पर शिक्षक लल्लू सिंह सेंगर , लालमणि दुबे,अजय दुबे,बबलू सेंगर,विजय तिवारी ,लालसिंह सेंगर ,सक्षम ,दीनू ,राजकुमार मौजूद रहे।
