ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकोरोना के इलाज में ना बरतें लापरवाही डीएम ने दिए सख्त निर्देश

कोरोना के इलाज में ना बरतें लापरवाही डीएम ने दिए सख्त निर्देश

उदी। संवाददाता कोरोना के इलाज में किसी तरह की लापरवाही ना की जाए सभी

कोरोना के इलाज में ना बरतें लापरवाही डीएम ने दिए सख्त निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाWed, 12 May 2021 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

उदी। संवाददाता

कोरोना के इलाज में किसी तरह की लापरवाही ना की जाए सभी साधन जुटाए जाएं और मरीजों का प्राथमिकता के आधार पर इलाज किया जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने दिए बुधवार को बढ़पुरा विकासखंड के कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दिए।

उन्होंने कहा कि सभी को कोरोना से सुरक्षित रखा जाए । उन्होंने कहा कि इलाज के लिए सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी हैं। इसलिए कोरोना के मरीज आने पर सरकार की मंशा के अनुरूप उनका हर संभव इलाज किया जाए। उन्होंने कहा कि इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए यदि किसी ने ऐसा किया तो कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीडीओ प्रेरणा सिंह, एडीएम जयप्रकाश, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, डीपीआरओ यतेंद्र सिंह, सीएमओ भगवानदास मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें