ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगेहूं खरीद में किसानों को न करें परेशान

गेहूं खरीद में किसानों को न करें परेशान

भरथना। संवाददाता गेहूं खरीद में किसानों को परेशान न किया जाए और उनका गेहूं

गेहूं खरीद में किसानों को न करें परेशान
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाFri, 18 Jun 2021 05:31 AM
ऐप पर पढ़ें

भरथना। संवाददाता

गेहूं खरीद में किसानों को परेशान न किया जाए और उनका गेहूं नियमों के अनुसार खरीदा जाए । यह निर्देश खाद्य विपणन अधिकारी संतोष पटेल ने दिए। उन्होंने यहां के गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया।

भरथना कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में खाद्य विभाग द्वारा संचालित गेंहू खरीद केंद्र का गुरुवार को जिला खाद्य विपणन अधिकारी संतोष कुमार पटेल ने तहसीलदार हरिश्चन्द्र के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र प्रभारी उमाशंकर शाहू को निर्देश दिए कि टोकन व सत्यापन के आधार पर किसानों के गेंहू की खरीद करें। महिला व दिव्यांग किसानों को गेंहू खरीद में वरीयता प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि गेंहू की तौल कराने को अनावश्यक दबाव बनाने वाले लोगो की स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी को सूचित करें।ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें