ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदेशव्यापी हड़ताल का जिले में दिखा मिलाजुला असर

देशव्यापी हड़ताल का जिले में दिखा मिलाजुला असर

राष्ट्रीय श्रम संगठनों की देशव्यापी हड़ताल का असर जिले में मिलाजुला दिखाई दिया। भारत बंद के आह्वान के साथ इस राष्ट्रव्यापी आन्दोलन का असर बाजार क्षेत्र में भले ही न रहा हो लेकिन अलग-अलग ट्रेड यूनियन...

देशव्यापी हड़ताल का जिले में दिखा मिलाजुला असर
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाWed, 08 Jan 2020 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय श्रम संगठनों की देशव्यापी हड़ताल का असर जिले में मिलाजुला दिखाई दिया। भारत बंद के आह्वान के साथ इस राष्ट्रव्यापी आन्दोलन का असर बाजार क्षेत्र में भले ही न रहा हो लेकिन अलग-अलग ट्रेड यूनियन से जुड़े संगठनों ने धरना -प्रदर्शन करते हुए मांग पत्र सौंपे। बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। कचहरी समेत शहर के सभी प्रमुख चौराहों व सरकारी भवनों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। हड़ताल को लेकर सरकारी कार्यालयों में भी छुट्टी जैसा माहौल नजर आया। हालांकि इस बंद का सबसे अधिक प्रभाव बैंकिंग सेक्टर पर पड़ा। एसबीआई व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर सभी बैंकें पूर्णत: बंद रहीं। जिससे बैंकिंग सेवा का काम-काज ठप हो गया।

बुधवार को भारत बंद के आह्वान के साथ राष्ट्रीय श्रम संगठनों के प्रदर्शन की आशंका के चलते प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी दिखाई। शहर के प्रमुख चौराहों समेत कचहरी परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र नाथ शुक्ल, सीओ जसवंतनगर उत्तम सिंह लगातार निगरानी करते रहे। वहीं डीएम चौराहे पर प्रभारी एसआई राहुल भारती, एसआई जगमोहन सिंह मय हमराह फोर्स के डटे रहे। इसके अलावा शास्त्री चौराहा, नौरंगाबाद चौराहा, रामगंज चौराहा, बस स्टैंड तिराहा, पक्का तालाब, बलराम सिंह चौराहा, नुमाइश चौराहा, एसएसपी चौराहा, बजाजा लाइन, राजागंज चौराहा, पचराहा, सीओ सिटी चौराहा पर भी बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही। हालांकि ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का असर बाजार पर नहीं दिखा। दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुली रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें