बीड़ी कम्पनी ने नकली माल बेचने पर दर्ज कराया मुकदमा
इटावा। संवाददाता भरथना में एक बीड़ी कंपनी के अधिकृत अधिकारी व कानपुर निवासी विजय
इटावा। संवाददाता भरथना में एक बीड़ी कंपनी के अधिकृत अधिकारी व कानपुर निवासी विजय प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है कि पिछले काफी समय से भरथना क्षेत्र में कंपनी के नाम से नकली बीड़ी बेचे जाने सूचना मिल रही थी। दो सितम्बर की शाम करीब 6 बजे भरथना बाजार के दुकानदार गोविंद शाक्य की दुकान से बीड़ी के पांच गत्ते बरामद किए गए। बरामद गत्तों में बीड़ी के पैकेट पर लगा क्यूआर कोड मैच नहीं कर रहा है जोकि कंपनी की असली बीड़ी से भिन्न है। दुकानदार बरामद बीड़ी की खरीददारी का बिल भी नहीं दिखा सका। पुलिस ने कॉपी राइट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि सोमवार की देर शाम एसडीएम के दिशा निर्देश पर तहसीलदार राजकुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ कंपनी अधिकारियों के साथ उनकी निशानदेही पर कस्बा के मोहल्ला नेविलगंज स्थित एक दुकान से बीड़ी के कुछ कार्टून जब्त किए थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।