ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबीएसए आफिस में बना कंट्रोल रूम, होगी पढ़ाई की निगरानी

बीएसए आफिस में बना कंट्रोल रूम, होगी पढ़ाई की निगरानी

इटावा। संवाददाता बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही...

बीएसए आफिस में बना कंट्रोल रूम, होगी पढ़ाई की निगरानी
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाFri, 18 Jun 2021 05:31 AM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। संवाददाता

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है इसे लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क है। इस नई व्यवस्था में अभिभावकों व शिक्षकों से लगातार संपर्क रखा जा रहा है और मॉनिटरिंग भी हो रही है। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में खासतौर से कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से टेलीफोन और मोबाइल के माध्यम से शिक्षकों से संपर्क किया जाता है। इसके साथ ही अभिभावकों से भी बातचीत की जाती है उनसे यह जानकारी ली जाती है कि उनका कच्चा ऑनलाइन क्लास किस तरह से ले रहा है । मोबाइल के माध्यम से या फिर दूरदर्शन चैनल देख रहा है । इसके साथ ही उन्हें सुझाव भी दिए जाते हैं और इस बात के लिए प्रेरित भी किया जाता है कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई जारी रखें। इसी तरह शिक्षकों के कामकाज पर भी लगातार नजर रखी जाती है और उन्हें कुछ और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया जाता है । बुधवार को पूरे दिन खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार तथा स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य रामजन्म सिंह इस कंट्रोल रूम से बैठकर अभिभावकों व शिक्षकों से बातचीत करते रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें