ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगौरैया संरक्षण को लेकर किया गया जागरूक

गौरैया संरक्षण को लेकर किया गया जागरूक

गौरैया संरक्षण अभियान के अंतर्गत वन विभाग व सोसाइटी फॉर कन्जर्वेशन आफ नेचर की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बच्चों व बड़ों को जागरूक किया गया तथा उनसे गौरैया संरक्षण अभियान में जुटने के...

गौरैया संरक्षण को लेकर किया गया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाMon, 05 Mar 2018 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

गौरैया संरक्षण अभियान के अंतर्गत वन विभाग व सोसाइटी फॉर कन्जर्वेशन आफ नेचर की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बच्चों व बड़ों को जागरूक किया गया तथा उनसे गौरैया संरक्षण अभियान में जुटने के लिए कहा गया।

बसरेहर के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में गौरेया संरक्षण अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विशेषज्ञ संजीव चौहान ने छात्र-छात्राओं को बताया कि गौरैया हमारे आस-पास रहने वाली घरेलू चिड़िया है। इसका जीवन हमारे दैनिक क्रियाकलापों से जुड़ा था लेकिन बढ़ती हुई जनसंख्या एव आधुनिक रहन-सहन से इनकी संख्या कम हो गई है। इसके बचाव के लिए लोगों के सहयोग की आवश्यकता है। प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार ने बच्चों को बताया कि हम अपने घरो में इस घरेलू चिड़िया के लिये घोसलें बनाने का स्थान छोड़ दें। प्रा.वि.प्रधानाचार्या मीरा दोहरे ने कहा कि पर्यावरण में घरेलू चिड़िया एक सूचक की तरह काम करती है यदि हमारे वातावरण में कोई बदलाव होगा तो इसकी संख्या या इसकी उपस्थिति में बदलाव होने लगता है। इस मौके पर सरोजनी देवी, सैयदा कोशर परवीन, पुष्पा देवी, फरहत परवीन, रूपा, संतोष कुमारी, ममता मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें