ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिले मुआवजा

ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिले मुआवजा

तहसील सभागार में तहसीलदार गजराज सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के गांव आलमपुर के श्रीपाल ने बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से तीन बीघा खेत मे गेहू व डेढ़ बीघा...

ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिले मुआवजा
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाTue, 17 Mar 2020 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील सभागार में तहसीलदार गजराज सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के गांव आलमपुर के श्रीपाल ने बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से तीन बीघा खेत मे गेहू व डेढ़ बीघा खेत मे आलू की फसल के नुकसान का मौका मुआयना कराने व मुआवजा दिलाये जाने की गुहार लगाई है।

इसके साथ ही मोहल्ला टीला खुशहालपुर निवासी रामदास,श्रीराम,बालकराम,अर्जुन ने एक व्यक्ति पर शमशान की भूमि पर खड़े पेड़ काटने व अतिक्रमण करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। गांव हाजीपुर के प्रवेश दोहरे ने गांव के तालाब पर जबरन अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की। बकेवर के टड़वा इस्मालपुर के मयंक सिंह ने ग्राम समाज की आबादी वाली भूमि पर जबरन कब्जे की शिकायत की। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 36 शिकायतें आईं जिनमें 2 शिकायतों को निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में बीडीओ राजेश कुमार मिश्रा,एसडीओ राहुल कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें