क्राइस्ट द किंग चर्च में क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर, सज रही झांकियां
Etawah-auraiya News - इटावा में ईसाई धर्म का प्रमुख त्यौहार क्रिसमस बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। क्राइस्ट द किंग चर्च में तैयारियों का दौर जारी है, जिसमें कैरोल गाने और प्रभु यीशु के जन्म की विशेष प्रार्थना शामिल हैं।...

इटावा। ईसाई धर्म का प्रमुख त्यौहार क्रिसमस बुधवार को उल्लास के साथ मनाया जायेगा। क्रिसमस को लेकर शहर की क्राइस्ट द किंग चर्च में सोमवार को जोरों पर तैयारी चलती रही। मंगलवार की रात से चर्च में कैरोल सिंगिंग के साथ क्रिसमस के कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे जो बुधवार तक चलेंगे। क्रिसमस को लेकर चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया है वहीं यीशु के जन्म की झांकियां भी सजाई गई हैं और जन्मोत्सव की खुशी में आतिशबाजी भी चलाई जाएगी। सेंटमेरी इन्टर कालेज के मैनेजर फादर बिंसन व प्रिसीपल फादर सिजू जार्ज की देखरेख में पिछले कई दिनों से क्राइस्ट द किंग चर्च में क्रिसमस की तैयारियां चल रही हैं। चर्च को जहां रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है,वहीं प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित कई मनोहारी झांकियां भी जैकब चाको के नेतृत्व में सजाई गयी हैं। इस बार दीबारो पर इटली इजराइल पैलिस्टीन के चित्र भी बनाये जा रहे है। मैनेजर फादर बिंसन ने बताया कि 24 दिसंबर की रात को 9 बजे से कैरोल सिंगिंग के साथ क्रिसमस के कार्यक्रमों की शुरुआत होगी,इसके बाद फादर सिजू जार्न ,फादर बिंसन व फादर बिबिन के द्वारा विशेष प्रार्थना कराई जाएगी और प्रभु यीशु के जन्म का संदेश सुनाया जाएगा।पल्ली पुरोहित फादर बिंसन की देखरेख में पूजा के सभी कार्यक्रम होंगे और रात 12 बजे प्रभु यीशु का जन्म होगा।चर्च परिसर में ही बालक यीशु को लेकर जुलूस निकाला जाएगा और इसके बाद बालक यीशु की प्रतिमा को चरनी में स्थापित किया जाएगा।
जिले की एक मात्र क्राइस्ट द किंग चर्च में ईसाई समाज के लोगों में क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह है।उनके द्वारा 1 दिसंबर से 25 दिनों का व्रत शुरू कर दिया गया था और घरों में पूजा अर्चना भी शुरू हो गई थी,लोग क्रिसमस त्यौहार को लेकर अपने घरों को सजाने संवारने में जुटे हुए हैं।सभी के द्वारा घरों पर कंडील भी लगायी गयी हैं। मंगलवार की रात रोमन कैथोलिक समुदाय के लोगों ने यीशु का जन्मदिन मनायेगें । इस बार सीएनआई समुदाय भी 24 दिसंबर की रात 12:00 बजे के बाद यीशु का जन्मदिन मनाएंगे जबकि 25 दिसंबर को सुबह सीएनआई समुदाय के द्वारा प्रेयर आयोजित की जाएगी पादरी विनियामिन दास प्रेयर करायेंगे। क्रिसमस को लेकर चर्च परिसर में प्रभु यीशु के जन्म की झांकी सजाई गयी है।वहीं चर्च व आसपास के क्षेत्र को भी बिजली की रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। जिस चरनी में यीशु का जन्म हुआ था उसे इस बार घास फूस से तैयार किया गया है। वही विशेष तौर पर एक कार पेंटर शॉप का भी मॉडल बनाया गया बताया गया है कि सेंट जोसेफ जिनके द्वारा यीशु का पालन पोषण किया गया था वह इसी कारपेंटर की शॉप में काम किया करते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।