Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाChildren of the district will be aware of space education experts will join

अंतरिक्ष शिक्षा से जागरूक होंगे जिले के बच्चे, जुड़ेंगे विशेषज्ञ

इटावा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के दिशा निर्देशन में जिले के सभी शिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 6 July 2023 06:20 PM
share Share

इटावा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के दिशा निर्देशन में जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को इंडिया स्पेस वीक के माध्यम से अंतरिक्ष पाठ्यक्रम से संबद्ध किया जा रहा है। हिंदू विद्यालय के भौतिकी प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि इटावा के बच्चों को इसरो तथा डीआरडीओ जैसी संस्थाओं के वैज्ञानिक विभिन्न उपकरणों, रॉकेट मॉडल, मिसाइल मॉडल, टेलीस्कोप, स्पेस शटल इत्यादि के द्वारा अंतरिक्ष शिक्षा के बारे में आने वाले दिनों में जागरूक करेंगे। डीआरडीओ, इसरो जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन एवं शैक्षणिक सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों को इंडिया स्पेस वीक से संबद्ध किया जाना है ऐसे में पिछली बार दिए गए निर्देशों के बावजूद कई स्कूलों ने अब तक संबद्धता के संबंध में कार्यवाही से अवगत नहीं कराया। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने जिले के सभी शिक्षा संस्थानों को इंडिया स्पेस वीक से पाठ्यक्रम संबद्धता निश्चित रूप से लेने के लिए निर्देश जारी किए हैं। अभी तक 20 माध्यमिक विद्यालय अंतरिक्ष पाठ्यक्रम के लिए संबद्ध हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें