ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशचीफ इंजीनियर ने कसे पेच, बढ़ाएं वसूली

चीफ इंजीनियर ने कसे पेच, बढ़ाएं वसूली

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद राजस्व वसूली बढ़ाई जाए तथा गर्मी के दिनों में बिजली की...

चीफ इंजीनियर ने कसे पेच, बढ़ाएं वसूली
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSun, 28 Feb 2021 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद

राजस्व वसूली बढ़ाई जाए तथा गर्मी के दिनों में बिजली की बेहतर आपूर्ति के लिए सभी तैयारी अभी से कर ली जाए ताकि कोई परेशानी न हो। वसूली में भी किसी तरह की ढिलाई न बरती जाए। यह निर्देश बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर आरएर्न ंसह ने दिए।

रविवार को सुबह पहुंचे चीफ इंजीनियर में शहर के बिजली घरों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों के साथ कामकाज की समीक्षा की। उन्होने कहा कि वसूली कम हो रही है जो चिंता की बात है। वसूली बढ़ाई जाए और इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाए। मार्च के महीने में वसूली पूरी कर ली जाए। उन्होने कहा कि अपै्रल से गर्मी का सीजन शुरु हो रहा है। गर्मी के मौसम में बिजली सप्लाई सामान्य बनी रहे और लोगों को परेशानी न हो इसके लिए अभी से सभी व्यवस्थाएं पूरी कर लीं जाएं। बिजली घरों की व्यवस्था में भी जरुरी सुधार कर लिया जाए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता प्रदीप खत्री, अधिशाषी अभियंता राहुल बाबू कटियार मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें