ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशचेकिंग से घंटों लगा जाम, लोगों को परेशानी

चेकिंग से घंटों लगा जाम, लोगों को परेशानी

उदी। संवाददाता तो फिर यह खनन वाहनों की जांच क्यों यह कहना है, जाम की

चेकिंग से घंटों लगा जाम, लोगों को परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाTue, 30 Nov 2021 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

उदी। संवाददाता

तो फिर यह खनन वाहनों की जांच क्यों यह कहना है, जाम की चपेट में आने वाले बहुत से लोगों का। यहां चंबल पुल पर पिछली दो रातों से एक बार फिर खनन वाहनों की जांच शुरू की गई है लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं मिल रहा है। इक्का दुक्का ट्रकों को ही सीज करके औपचारिकता पूरी की जाती है। जबकि हजारों लोग जांच से लगने वाले जाम की समस्या से जूझ रहे हैं।

एमपी से आने वाले ओवरलोड खनन के वाहनों को पकड़ने के लिये आयेदिन उदी चंबल पुल पर चेकिंग की जाती है। चेकिंग के चलते यहां रात से कई कई घंटे का जाम लगा रहता है। इससे जाम में फंसकर हजारों लोग घंटों तड़पते हैं। इस जाम में फंसकर कईयों मरीजों की तो जान पर बन आती है और कईयों के शादी समारोह में जाने के कार्यक्रम ही बिगड़ जाते हैं। जानकार बताते हैं कि चेकिंग की जानकारी खनन माफिया को पहले ही हो जाती है और वे ट्रकों को एमपी की सीमा में ही सड़कों के किनारे खड़ा करा देते हैं, इससे जाम लगना शुरू होता है और कुछ ही देर में 10 से 15 किमी तक जाम लग जाता है। शनिवार व रविवार की रात को चेकिंग की गयी और इन दोनों रातों में जाम लगा। शनिवार को लगा जाम रविवार की दोपहर तक रहा और रविवार की रात को लगा जाम सोमवार की दोपहर बाद तक रहा। खास बात ये है कि इस चेकिंग अभियान के बाद भी इक्का दुक्का ही ट्रकों पर कार्रवाई की जाती है। कहा जा रहा है जिम्मेदार केवल औपचारिकता ही पूरी करते हैं और खामियाजा आम लोगों को जाम में जूझकर उठाना पड़ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें