लाइन पार जल भराव की समस्या होगी दूर, मिले पांच करोड़
Etawah-auraiya News - फोटो-16 नाला निर्माण का निरीक्षण करतीं सदर विधायक सरिता भदौरिया इटावा। संवाददाताशहर के लाइनपार क्षेत्र में जलभराव की समस्या अब दूर हो जाएगी। इसके लिए

इटावा। संवाददाता। शहर के लाइनपार क्षेत्र में जलभराव की समस्या अब दूर हो जाएगी। इसके लिए सदर विधायक सरिता भदौरिया के प्रयासों से केंद्र सरकार ने पांच करोड़ की रकम स्वीकृत की है। गुरुवार को सदर विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष ने कामकाज का निरीक्षण भी किया। यहां लाइनपार में जलभराव की समस्या को देखते हुए एक माह पूर्व लाइन पर क्षेत्र के मोहल्ला यशोदा नगर, बगिया अड्डा, शिवपुरी शाला, विजय नगर, बंगाली कॉलोनी में जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर सदर विधायक ने प्रस्ताव पास करवाया था। 15 वें वित्त में केंद्र सरकार द्वारा नाला के निर्माण के लिए 5 करोड़ एवं गलियों के निर्माण के लिए 4 करोड़ स्वीकृत कर दिया गया है।प् सदर विधायक सरिता भदौरिया ने भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत जिला महामंत्री शिवकांत चौधरी जिला मंत्री रजत चौधरी के साथ निर्माणाधीन नाला का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता को जांचा। उन्होने कहा कि किसी भी तरह का धन का दुरुपयोग न हो। विनीत कुमार पांडे अशोक चौहान आदि मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।