हरियाली तीज पर सावन के गीतों पर जमकर हुआ धमाल
इटावा में श्यामला पांडे के आवास पर हरियाली तीज का आयोजन हुआ। महिलाओं ने सावन के गीत गाए और नृत्य किया। जय जय श्री राधे और ठाकुर जी के जयघोष पूरे परिसर में गूंजते रहे। महिला मंडल ने भजन कीर्तन...
इटावा, संवाददाता। शहर के चौगुरजी स्थित श्यामला पांडे के आवास पर श्यामल सेवा समिति की ओर से शनिवार को हरियाली तीज की धूम रही। यहां महिलाओं ने सावन के गीत गाकर नृत्य भी किया । परिसर में जय जय श्री राधे व ठाकुर जी के जयघोष गुंजायमान होते रहे। ब्रज में हरियाली तीज का विशेष महत्त्व होता है उसी प्रकार यहां पर कार्यक्रम आयोजित होते है। देर शाम महिला मंडल ने भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें
सावन के गीतों पर महिलाओं व बच्चों के द्वारा जमकर नृत्य भी किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्यामला पांडे,प्रीति शर्मा, स्नेहा पांडे,श्वेता दुबे प्रियंवदा तिवारी, पीयूष यादव,संध्या बघेल, आकांक्षा गुप्ता,पिंकी त्रिपाठी,संध्या दिक्षित, मंजू डॉ पदमा त्रिपाठी, रमा यादव,आदि सदस्य उपस्थित राहे
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।