इटावा में ईद मिलादुन्नबी पर लुधपुरा मस्जिद में हुआ विशेष जलसा
Etawah-auraiya News - मोहल्ला लुधपुरा में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए-विलादत पर जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का आयोजन हुआ। इटावा ईदगाह के पेश इमाम मौलाना कमालुद्दीन और हजरत अल्लामा मौलाना सय्यद फैज हसन सफवी ने कार्यक्रम में...

मोहल्ला लुधपुरा स्थित मस्जिद परिसर में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए-विलादत पर जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इटावा ईदगाह के पेश इमाम मौलाना कमालुद्दीन मुख्य रूप से मौजूद रहे। मदीनतुल औलिया सफीपुर शरीफ, उन्नाव से आए हजरत अल्लामा मौलाना सय्यद फैज हसन सफवी ने विशेष खिताब पेश किया। उलेमाओं ने तकरीर के जरिए नबी की तालीम और उनकी जिंदगी के बारे में लोगों को बताया। साथ ही इस्लामी कानून के अनुसार जीवन जीने की सीख दी। कार्यक्रम में हाफिज मोहम्मद सईद आलम करहलवी और ईदगाह पेश इमाम हाफिज शमीउद्दीन ने मरहबा और या मुस्तफा जैसे पारंपरिक नात व कलाम प्रस्तुत किए।
यह धार्मिक एकता और सद्भावना का प्रतीक बना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




