वंदे भारत से टकराया मवेशी, हादसा टला
इटावा। संवाददाता नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार की शाम उस समय हादसे...
इटावा। संवाददाता
नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार की शाम उस समय हादसे का शिकार होते हुये बच गयी जव एक इटावा में एक मवेशी ट्रेन से टकरा गया। लोको पायलट ने स्पीड कम करके ट्रेन को रोका और इंजन फंसे मवेशी के टुकड़े निकाले गये । जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया ।
नई दिल्ली से चलकर वाराणसी की ओर जा रही गाड़ी संख्या 22416 बंदे भारत एक्सप्रेस शाम करीब 5 बजकर 57 मिनट पर इटावा जंक्शन के पास स्थित मैनपुरी अंडर ब्रिज के पास से गुजर रही थी तभी खंभा नंबर 1157/23 के पास रेलवे ट्रेक पर अचानक ट्रेन के इंजन के आगे एक मवेशी टकरा कर इंजन में फंस गया। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ट्रेन करीब 130 की स्पीड में थी। इंजन में मवेशी के फंसने से उसके टुकड़े-टुकड़े होकर ट्रैक पर बिखर गए। जबकि कुछ टुकड़े इंजन में भी फंस गए। जिसके चलते आनन-फानन में ट्रेन के लोको पायलट एसएन चौबे और मोहम्मद इस्लाम ने ट्रेन की स्पीड कम कर उसे रामनगर फाटक पर आकर रोक लिया। साथ ही जानकारी रेलवे अधिकारियों को भी दी। वहीं ट्रेन में चल रहे चीफ लोका इंस्पेक्टर एसएन मीना समेत अन्य रेलवे कर्मचारियों के साथ जीआरपी व आरपीएफ जवान के साथ इटावा स्टेशन से रेलवे के प्वाइंटस मैन मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने इंजन में फंसे मवेशी के टुकड़ों को निकलवाने के साथ ट्रेन की पूरी तरह से पड़ताल करने के बाद छह बजकर 17 मिनट पर ट्रेन कानपुर की ओर रवाना करवाया।
स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना ने बताया कि मैनपुरी अंडर ब्रिज के पास वंदे भारत एक्सप्रेस से ट्रैक पर गाय आने से सीआरओ हुआ था जिस वजह से जांच पड़ताल के लिए ट्रेन को रोका गया था। इस दौरान करीब 20 मिनट तक ट्रेन यहां रुकी रही थी। गाय के टकराने से ट्रेन में किसी तरह का नुकसान आदि नहीं हुआ।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।