इटावा। हिन्दुस्तान संवाद
इंडियन रेडक्रास सोसायटी की ओर से चिन्हित किए गए ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के जिला अस्पताल में ऑपरेशन किए जा रहे हैं। बुधवार को इसी क्रम में जिला अस्पताल में 14 मरीजों के ऑपरेशन किए गए। रेडक्रास सोसायटी की ओर से सीएमओ डा. एनएस तोमर के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र परीक्षण शिविर लगाए गए थे और इन शिविरों में मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए मरीजों को चिन्हित किया गया था। इनमें से बुधवार को 14 रोगियों के आपरेशन किए गए। जिला अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. जयदेश यादव ने यह आपरेशन किए गए। इस शिविर में रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन केके सक्सेना, कोआर्डीनेटर एचआर मित्तल, आजीवन सदस्य जितेन्द्र कुमार, मनोज तिवारी व तस्लीम मौजूद रहे।
स