ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लोडर ड्राइवर का किया अपहरण

कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लोडर ड्राइवर का किया अपहरण

बसरेहर। हिन्दुस्तान संवाद इटावा कुम्हावर मार्ग पर सरकारी 20 नंबर ट्यूबेल के पास बुधवार...

कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लोडर ड्राइवर का किया अपहरण
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाWed, 05 May 2021 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बसरेहर। हिन्दुस्तान संवाद

इटावा कुम्हावर मार्ग पर सरकारी 20 नंबर ट्यूबेल के पास बुधवार की सुबह करीबन 6 बजे दिनेश दिवाकर पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी भदेई थाना सैफई रोज की तरह भूसा बेचने के लिए इटावा जा रहे थे कि तभी लग्जरी गाड़ी ने उनका रास्ता रोका और जबरन उनके साथ मारपीट कर उन्हें एक गाड़ी में डालकर ले गई भूसे से भरे लोडर को सड़क पर ही छोड़ दिया गया जिस पर जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मामला दिनेश के परिजनों के पास पहुंचा जिस पर जब मामले की छानबीन की गई तो पता पड़ा दिनेश के गांव भदेई काशीपुर के ही प्रधान प्रत्याशी ने हारने के बाद जीते हुए प्रत्याशी के समर्थन में रहे दिनेश दिवाकर के साथ रंजिश मानते हुए उसके साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया।इसकी सूचना जब दिनेश के जीते हुए प्रधान बलराम सिंह यादव को हुई तो वे गांव के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को पूरे घटना की जानकारी दी अपहरण की सूचना को सुन पुलिस के हाथ पांव फूल गए और वह पूरे क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता दिखाते हुए अपहरणकर्ताओं पर दबाव बना और दिनेश दिवाकर को अपहरणकर्ता स्वयं ही इटावा भरथना चौराहे पर छोड़कर भाग गए जब दिनेश दिवाकर को पुलिस घटनास्थल पर लेकर आई तो उसने बताया कि वह रोज की तरह आज भी भूसा लेकर इटावा बेचने जा रहा था तभी रास्ते में हारे हुए प्रधान ने मेरे लोडर के आगे अपनी लग्जरी गाड़ी लगा दी।और मुझे लाठी-डंडों से मारपीट कर अपनी गाड़ी में डाल लिया और जगह-जगह घुमा कर मेरे साथ मारपीट करते रहे वही जब पुलिस ने दबाव बनाया तो उन लोगों ने मुझे भरथना चौराहे पर छोड़ दिया जहां से पुलिस मुझे घटनास्थल तक लेकर आई।

सैफई क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की सूचना पर तुरंत में सैफ़ई व वैदपुरा थाने का फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा और मामले की जांच की और दिनेश कुमार को 2 बजे इटावा के भरथना चौराहे से बरामद कर घटनास्थल पर लाया गया और मामले की जांच पड़ताल की गई दिनेश ने बैदपुरा थाने में लिखित तहरीर दिए जिसमें उसने पूरी घटना का विवरण दिया है उसके आधार पर तीन लोगों को नामजद दो लोगों को अज्ञात बताया गया है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और घटना की जांच की जा रही है विवेचना के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें