Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाBundelkhand Rights Forum s Cycle Journey to Reach Delhi on August 15 Demands Separate State and Revival of Closed Industries

बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग को लेकर निकली साइकिल यात्रा

इटावा। संवाददाता जसवंतनगर में बुंदेलखंड राज्य बनाओ समेत अन्य मांगों को लेकर बुंदेलखंड,इटावा। संवाददाता जसवंतनगर में बुंदेलखंड राज्य बनाओ समेत अन्य

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 9 Aug 2024 06:25 PM
share Share

इटावा। संवाददाता जसवंतनगर में बुंदेलखंड राज्य बनाओ समेत अन्य मांगों को लेकर बुंदेलखंड अधिकार मंच के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल की साइकिल यात्रा 15 अगस्त को दिल्ली पहुंचेगी। यहां नगर आगमन से पूर्व हाईवे पर साइकिल यात्रा की अगुवाई कर रहे बुंदेलखंड अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित खंगार ने कहा कि उनके बुंदेलखंड क्षेत्र में कालपी की कागज मिल बंद पड़ी है। इसी प्रकार बांदा में कताई मिल माधवगढ़ में चीनी मिल जैसे तमाम उद्योग धंधे बंद पड़े हैं यही कारण है कि लोग बेरोजगार हैं और कुछ हजार रुपए की नौकरियों के लिए पलायन करने पर मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि उनकी साइकिल यात्रा 15 अगस्त को दिल्ली में पहुंचेगी जहां वे बुंदेलखंड राज्य की मांग व बुंदेलखंड में बंद पड़े आधा सैकड़ा से अधिक कारखाने को चालू करने तथा बेरोजगारी व पलायन को रोकने की मांग करेंगे और इससे संबंधित ज्ञापन भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में देंगे। ज्ञापन की प्रतिलिपियां कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आजाद समाज पार्टी प्रमुख व आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को भी सौंपेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें