भरथना। हिन्दुस्तान संवाद
समाज के कुछ लोगरक्तदान करने से घबराते हैं जबकि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें रक्तदान करने के बाद शरीर में रक्त बढने की क्षमता बढती है। इसलिए इस पुण्य कार्य के प्रति सभी को जागरुक होना चाहिए। यह बात सैफई विश्वविद्यालय के अधीक्षक डा. आदेश कुमार ने कही।
भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानन्द शाखा की ओर से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उन्होंने विशिष्ट अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा. अमित दीक्षित के साथ भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके शुभारम्भ किया। परिषद के अध्यक्ष अंकुर पुरवार, सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, संयोजक डा. संकल्प दुबे ने अतिथियों का प्रतीक चिन्ह्र व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। स्वास्थ्य विभाग टीम डा. सलमान, सतेन्द्र त्रिपाठी, राहुल सिंह, असीम सिद्दीकी की देखरेख में नगर के आधा सैकडा से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान करके दूसरों को जीवनदान देने का संकल्प लिया। परिषद ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनका आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर प्रदीप पाण्डेय, ब्रहमप्रकाश श्रीवास्तव, करुणाशंकर दुबे, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, सुभाष दुबे, ओपी दीक्षित, सीके शुक्ला, राजेश नरायन दुबे, मिथलेश शुक्ला, रुद्रपाल सिंह भदौरिया, रमाकान्त गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, अंशू वर्मा, नेक्से पोरवाल, शिवाकान्त शुक्ला, कमल भाटिया, अमित श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता, सचिन, वैभव, अभिनव श्रीवास्तव मौजूद रहे। संचालन प्राचार्य राजेश नरायन दुबे ने किया।