Bike-ridden father-son crushed uncontrolled car son dies बाइक सवार पिता-पुत्र को बेकाबू कार ने रौंदा, पुत्र की मौत, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsBike-ridden father-son crushed uncontrolled car son dies

बाइक सवार पिता-पुत्र को बेकाबू कार ने रौंदा, पुत्र की मौत

Etawah-auraiya News - मैनपुरी दिबियापुर स्थित अपनी ससुराल जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले पिता-पुत्र को सुबह के समय भरथना क्षेत्र के ऊमरसेंडा नहर पुल के पास बेकाबू कार ने रौंद दिया। हादसे में पुत्र की घटना स्थल पर ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 16 May 2020 11:05 PM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार पिता-पुत्र को बेकाबू कार ने रौंदा, पुत्र की मौत

मैनपुरी दिबियापुर स्थित अपनी ससुराल जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले पिता-पुत्र को सुबह के समय भरथना क्षेत्र के ऊमरसेंडा नहर पुल के पास बेकाबू कार ने रौंद दिया। हादसे में पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कार को मौके से पकड़ लिया जबकि उसका ड्राइवर भाग जाने में सफल रहा। वहीं दुर्घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराकर अपने साथ ले गए।

जिला मैनपुरी के थाना करहल नगला भवानी के रहने वाले 35 वर्षीय किसान राजबहादुर कुशवाहा शनिवार की सुबह औरैया जिले के थाना दिबियापुर लाहरपुरा अपनी ससुराल जाने के लिए सुबह करीब पांच बजे बाइक से निकले थे। उनके साथ बाइक पर उनका 18 वर्षीय पुत्र सुमित भी साथ में था। जब वह नहर पटरी होते हुए सुबह करीब आठ बजे ऊमरसेंडा गांव के सामने भरथना-ऊसराहार रोड पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं दुर्घटना के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। राहगीरों ने जब बाइक सवारों को सड़क पर पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी होते ही कस्बा चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में पिता-पुत्रों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी भिजवाया। जहां डाक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। जबकि राजबहादुर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने बताया कि दुर्घटना करने वाली कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं मृतक की जेब से 43200 रुपए बरामद किए गए हैं। जिसकी जानकारी परिजनों को दे दी गई है। मृतक अपने पिता के साथ ननिहाल में उधारी के रुपए देने जा रहा था। मृतक अपने पीछे माँ रूमा देवी, बडे़ भाई अतुल व तीन बहिनों को रोता बिलखता छोड़ गया है।

पहुंचकर शव की शिनाख्त कराई और जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की जानकारी पर रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंची पत्नी काजल व पिता रणवीर सिंह ने राहुल कुमार के रुप में मृतक की शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष पुत्र की शादी इकदिल क्षेत्र के गांव लालपुरा बिरारी से हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।