ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशहादसों को दावत दे रहे हैं बाईपास के बड़े-बड़े गड्ढे

हादसों को दावत दे रहे हैं बाईपास के बड़े-बड़े गड्ढे

जसवंतनगर। संवाददाता कचौरा बाईपास पर रेलवे पुल के निकट खाईनुमा गड्ढे हादसों को दावत...

हादसों को दावत दे रहे हैं बाईपास के बड़े-बड़े गड्ढे
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाMon, 24 Jan 2022 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जसवंतनगर। संवाददाता

कचौरा बाईपास पर रेलवे पुल के निकट खाईनुमा गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं।सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है।

कचौरा बाईपास पर बड़े वाहनों का आवागमन बड़ी संख्या में होता है कुछ ही दूरी पर रेलवे पुल के दोनों ओर खाईनुमा बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण राहगीर आए दिन हादसों का शिकार होते हैं। कभी कभी तो बड़े वाहन भी पलट जाते हैं। कभी किसी का हाथ टूटता है तो किसी का पैर । कोई साइकिल और बाइक समेत गड्ढे में चला जाता है। बड़े वाहन भी बड़े गड्ढे में फंस कर भी हादसों का शिकार होते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन भी आए दिन इस रास्ते से गुजरते हैं। अब तक इस ओर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया है। चक सलेमपुर गांव के सचिन सिंह व जगसौरा गांव के राजेंद्र सिंह एवं कैस्त गांव के बृजेश कुमार का कहना है कि पिछले सात-आठ सालों से गड्ढों को भरा नहीं गया है। यही कारण है कि सड़क भी खराब होती जा रही है और यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से इन गड्ढों को तत्काल भरे जाने की मांग की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें