ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजैविक कृषि के प्रति जागरूकता को महोत्सव मंच से आवाहन

जैविक कृषि के प्रति जागरूकता को महोत्सव मंच से आवाहन

इटावा। संवाददाता इटावा महोत्सव के ऐतिहासिक प्रदर्शनी पंडाल में जैविक कृषि जागरूकता कार्यक्रम...

जैविक कृषि के प्रति जागरूकता को महोत्सव मंच से आवाहन
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाFri, 03 Dec 2021 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। संवाददाता

इटावा महोत्सव के ऐतिहासिक प्रदर्शनी पंडाल में जैविक कृषि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। भारतीय किसान संघ की प्रांतीय संयोजिका एवं रेनेसां एकैडमी की प्रधानाचार्या सुशीला राजावत के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों के बीच पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग एक सैकड़ा से अधिक प्रतिभागियों ने सुंदर चित्रण करते हुए प्रतिभाग किया। इस जागरूकता कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। द्वितीय सत्र में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें भी लगभग एक सैकड़ा प्रतिभागियों ने अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल की भूमिका कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रदीप सिंह भदौरिया व टी के महेश्वरी ने निभाई। परिणाम घोषित करते हुए सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने प्रथम पुरस्कार विनायक को, द्वितीय उत्कर्ष को एवं तृतीय अंश व यशपाल को देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालयों के साथ ही समाजसेवी संस्थाओं का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। जिसमें भूमिजा फाउंडेशन, चित्रा शक्ति वेलफेयर सोसाइटी, भारत विकास परिषद तुलसी एवं एकलव्य शूटिंग एकेडमी प्रमुख हैं। कार्यक्रम में जैविक कृषि से कार्य करने वाले कृषकों को मंच पर संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया। जिसकी सभी ने सराहना की व प्रेरणा ली। कार्यक्रम का संचालन चित्रा परिहार द्वारा किया गया। इस मौके पर पूर्व समाज कल्याण अधिकारी शिशुपाल सिंह, डा. उदयवीर सिंह, श्रीमन नारायण तिवारी, राहुल तोमर, राजीव चौहान, प्रीतम खन्ना, नीलिमा चौधरी, पंकज कुमार सिंह चौहान, जितेंद्र भदौरिया, बंटू चौहान, पुत्तन भदौरिया, विशिष्ट अतिथि में सुनील भदौरिया सहित विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं रिनैशा एकेडमी विद्यालय का सहयोग रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें