पत्नी को खुदकुशी को विवश करने में पति गिरफ्तार
इटावा। संवाददाता बकेवर में तीन दिन पहले गांव टिलीटिला में संदिग्ध हालात में ऑटो
इटावा। संवाददाता बकेवर में तीन दिन पहले गांव टिलीटिला में संदिग्ध हालात में ऑटो ड्राइवर की पत्नी की मौत हो गई थी। मृतका के पिता ने पति सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ खुदकुशी को विवश करने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने ऑटो ड्राइवर पति को गिरफ्तार कर लिया।
औरैया के सहायल थाना क्षेत्र में वररू के राम प्रकाश ने दर्ज कराए मुकदमा में कहा है जो 28 वर्षीय बेटी प्रियंका की शादी इस क्षेत्र के गांव टिलीटिला में रहने वाले महेश चंद्र के बेटे सीटू के साथ नौ साल पहले की थी। शादी के बाद से ही सीटू सास उर्मिला, देवर सिंटू व चचिया ससुर बेटी को प्रताड़ित करने लगे, आए दिन मारपीट करते थे। जिससे त्रस्त होकर 25 सितंबर को बेटी प्रियंका ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सटीक सूचना पर शनिवार को पति सीटू को गांव से गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।