इटावा में नवग्रह अहिंसा तीर्थ में वार्षिक मेला एवं महामस्तकाभिषेक सम्पन्न
Etawah-auraiya News - कुनैरा स्थित श्री दिगंबर जैन नवग्रह अहिंसा तीर्थ में वार्षिक मेला और महामस्तकाभिषेक महोत्सव आयोजित हुआ। आचार्य प्रमुख सागर महाराज के निर्देशन में अभिषेक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भव्य रथयात्रा का आयोजन...

कुनैरा स्थित श्री दिगंबर जैन नवग्रह अहिंसा तीर्थ में वार्षिक मेला एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव आचार्य प्रमुख सागर महाराज के निर्देशन में आयोजित हुआ। गुरुवार सुबह श्रीजी का अभिषेक व शांतिधारा पुजारियों द्वारा सम्पन्न की गयी। विधानाचार्य ब्रह्मचारिणी बीना ने नवग्रह विधान कराया। भक्ति संगीत विमल एंड पार्टी म्यूजिक ग्रुप ने प्रस्तुत किया गया। दोपहर में महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भजनों की प्रस्तुति दी गयी हुई। मंदिर प्रांगण से गाजे बाजे के साथ भव्य रथयात्रा निकाली गई। नवीन रथ पर श्रीजी को विराजमान कराने का सौभाग्य सतेंद्र जैन, अकिंत जैन एवं अनुज जैन परिवार को प्राप्त हुआ। रथ को जैन धर्मानुरागियों ने खींचकर यात्रा को सम्पन्न कराया।
मंदिर प्रांगण में श्रीजी का प्रासुक जल से महामस्तकाभिषेक किया गया। यात्रा में ये लोग रहे मौजूद और रहा सहयोग सभाजपा जिलाध्यक्ष अरुण गुप्ता, नगरपालिका चैयरमैन ज्योति गुप्ता, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, हिंदू सेवा समिति संस्थापक भगवा सेवक प्रदीप शर्मा, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, मंत्री डा. ज्योति वर्मा, सीपू चौधरी, एमपी सिंह तोमर रहे। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजू जैन, महामंत्री बोनू जैन, मनोज जैन, अरविंद जैन, उमेश जैन, नवीन जैन, मन्नू जैन, मिथुन जैन, सुशील जैन व महिला मंडल से पूजा जैन, लवली जैन, सोनी जैन, सरिता जैन, विनीता जैन, ममता जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर स्वागत किया। सायंकाल श्रीजी की महाआरती की गयी। महोत्सव में भिंड, दिल्ली, मैनपुरी, करहल, जसवंतनगर सहित विभिन्न स्थानों के श्रद्धालु शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




