ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ व सपा ने निकाला कैंडिल मार्च

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ व सपा ने निकाला कैंडिल मार्च

हाथरस में बाल्मीकि समाज के युवती के साथ हुई निर्मम घटना के बाद अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के नेतृत्व में गुरुवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। नगर पालिका से शुरू हुआ कैंडल मार्च शास्त्री चौराहे...

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ व सपा ने निकाला कैंडिल मार्च
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाThu, 01 Oct 2020 10:34 PM
ऐप पर पढ़ें

हाथरस में बाल्मीकि समाज के युवती के साथ हुई निर्मम घटना के बाद अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के नेतृत्व में गुरुवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। नगर पालिका से शुरू हुआ कैंडल मार्च शास्त्री चौराहे पर संपन्न हुआ। जहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष शोभराज बाल्मीकि के नेतृत्व में एकत्रित हुए समाज के लोगों ने हाथरस के थाना चंद्रपा गांव मूलगढ़ी की बाल्मिक समाज की बेटी मनीषा बाल्मिक के साथ हुई घटना के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने व पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में मांग की गई कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए और पीड़िता के गुनहगारों को फांसी की सजा दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि बाल्मीकि समाज के लोगों के साथ हो रहे अन्याय पर सरकार तत्काल गंभीरता से निर्णय लें, साथ ही पीड़िता के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा राशि सरकार की तरफ से दिलाते हुए सरकारी नौकरी भी उनके परिजनों को दी जाए। साथ ही पीड़िता के परिजनों को ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में निवास के लिए आवास आवंटित किया जाए। परिजनों को मुकदमों के निस्तारण के लिए सुरक्षा भी प्रदान की जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में बाल्मिक समाज के लोग हाथों में मोमबत्ती लेकर प्रदर्शन करते हुए नजर आए। वहीं देर शाम लाइनपार क्षेत्र के विजय नगर चौराहे पर भी समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की। युवा कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार किसान, मजदूर, छात्र सभी मोर्चे पर विफल रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश अपराध की राजधानी बन गया है। लगातार हो रही घटनाएं और महिलाओं के साथ बढ़ रहे अत्याचार को लेकर सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें