ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय पुरस्कार पाकर उर्वशी ने प्रदेश में बढ़ाया जिले का मान

राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर उर्वशी ने प्रदेश में बढ़ाया जिले का मान

इटावा। संवाददाता आधुनिक नर्सिंग आंदोलन की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटेंगल की तरह मरीजों की...

राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर उर्वशी ने प्रदेश में बढ़ाया जिले का मान
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाFri, 17 Sep 2021 05:21 AM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। संवाददाता

आधुनिक नर्सिंग आंदोलन की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटेंगल की तरह मरीजों की सेवा करने वाली जिला पुरुष अस्पताल की असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट उर्वशी दीक्षित ने राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर जिले का मान प्रदेश में बढ़ाया है। प्रदेश से सिर्फ उनका चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए हुआ था। बुधवार की शाम लखनऊ के योजना भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्हें यह पुरस्कार प्रदान करते हुए आशीर्वाद भी दिया। उर्वशी को पुरस्कार मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

वर्ष 1973 में राष्ट्रीय पुरूष्कार फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड की शुरुआत की गई थी। यह पुरस्कार राष्ट्रपति ही प्रदान करते हैं। इस बार देश में 51 नर्स को राष्ट्रपति के द्वारा वर्ष 2020 का फ्लोरेंस नाइटेंगल अवॉर्ड दिया गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश से सिर्फ इटावा की उर्वशी दीक्षित का ही चयन हुआ था। 35 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत उर्वशी दीक्षित स्टाफ नर्स, सिस्टर व वार्ड सिस्टर के पदों पर रह चुकी हैं। वर्तमान में हुए असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के पद पर जिले के डा. भीमराव अंबेडकर पुरुष जिला अस्पताल में तैनात हैं। वैसे तो वह हमेशा ही मरीजों की सेवा में पूरी लगन से लगी रहती हैं लेकिन कोरोना काल में उन्होंने बिना ड्यूटी के ही कोविड वार्ड में जाकर मरीजों की सेवा करते हुए उनकी हौसला अफजाई भी की थी। 23 अगस्त को लखनऊ में आयोजित समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा मिशन शक्ति सम्मान से भी नवाजा गया था। उन्हें राज्य स्तर का इनफेक्शन कंट्रोल अवार्ड भी मिल चुका है इसके अलावा जिले स्तर पर उन्हें कई बड़े पुरस्कार भी मिले हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें