ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशइटावा में स्वच्छता की शपथ लेकर उठाई झाड़ू

इटावा में स्वच्छता की शपथ लेकर उठाई झाड़ू

मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम महाभियान को व्यापक स्वरूप देने के लिए नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान चलाया। केन्द्र के मैदान पर जमा गंदगी को साफ करने के लिए खुद लेखाकार...

इटावा में स्वच्छता की शपथ लेकर उठाई झाड़ू
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाFri, 22 Sep 2017 11:59 PM
ऐप पर पढ़ें

मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम महाभियान को व्यापक स्वरूप देने के लिए नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान चलाया। केन्द्र के मैदान पर जमा गंदगी को साफ करने के लिए खुद लेखाकार कन्नौज परिक्षेत्र सुनील सक्सेना ने टीम का नेतृत्व किया। वहीं दूसरी ओर विभिन्न संस्थाएं थियोसोफिकल इंटर कालेज, केके डिग्री कालेज, केन्द्रीय विद्यालय, बाबू राम सरस्वती इंटर कालेज लखना, रॉयल हैप्पी किड्स सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल लखना, प्राथमिक विद्यालय सूखाताल, शहर के रामगंज व जसवंतनगर मंडी के व्यापारी, केके महाविद्यालय के शिक्षक भी इस अभियान से जुड़कर जीवन के सार्थक पहलु को जानने का प्रयास कर रहे हैं। स्वच्छता की इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को शहर के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। इसके अलावा प्रमुख बाजार में व्यापारियों की समस्याओं को जानने के लिए भी लोग जुटे। समस्या समाधान के साथ ही स्वच्छता से जुडे़ कुछ अनमोल सुझाव भी लोगों ने साझा किए और तो और कार्यक्रम के व्यापक रुप को देखकर कुछ लोगों ने बिना किसी संकोच के खुद झाडू उठाकर कार्यालयों की सफाई से अभियान को देशव्यापी बनाने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें