ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश48 घंटे की मियाद पूरी, थम गई प्रशासनिक कार्रवाई

48 घंटे की मियाद पूरी, थम गई प्रशासनिक कार्रवाई

इटावा। संवाददाता जगह जगह अवैध रूप से संचालित बस स्टैण्ड, टैक्सी स्टैण्ड पर शुक्रवार...

48 घंटे की मियाद पूरी, थम गई प्रशासनिक कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSat, 21 May 2022 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। संवाददाता

जगह जगह अवैध रूप से संचालित बस स्टैण्ड, टैक्सी स्टैण्ड पर शुक्रवार को हुयीं कार्यवाही के बाद शनिवार को शांति का माहौल रहा। मुख्यमंत्री की 48 घंटे की मियाद पूरी होते ही प्रशासनिक कार्यवाही पर भी विराम लग गया। मुख्यमंत्री के आदेश बाद शुक्रवार को अधिकारी हरकत में आये थे तो ग्वालियर और भरथना के लिए संचालित होने वाली प्राइवेट बसों के स्टेण्ड को तोड़ फोड़ कर शहर से बाहर भेजनें की कार्यवाही की गयीं थी। लेकिन शनिवार को इन सबके बावजूद स्थिति जस की तस रहीं। अब भी ग्रामीण व शहरी इलाकों में चल रहे टैक्सी, टेम्पो और अनफिट बसों के स्टेण्ड का संचालन बंद नहीं हुआ। डग्गामारी कब रुकेगी और इस अभियान से किसकी कमर टूटेगी यह भी अभी साफ नहीं है। और तो और यदि शहर के अंदर संचालित स्टेण्ड अवैध है तो शहर के बाहर पालिका की जमीन पर इनका संचालन होने से यह वैध कैसे होंगे यह भी बड़ा सवाल है। डीएम श्रुति सिंह ने भी शुक्रवार की देर शाम शहर की सड़कों पर निकल कर अवैध रूप से चलने वाले स्टैंड आदि को हटाने के निर्देश दिए थे। शनिवार को पालिका व प्रशासन की टीम ने फर्रुखाबाद रोड पर नई मंडी से गुरु तेगबहादुर फ्लाइओवर तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर सजे सामान को तुरंत हटाने और कुछ जगह सामान जब्ती की कार्रवाई भी की गई। अधिकारियों ने पूरी तन्मयता के साथ यहां भी अतिक्रमण को बर्दाश्त न होने की बात कहकर दुकानदारों को आंखें दिखाई। इस दौरान पर्यावरण प्रदूषण की याद आई तो अधिकारियों ने 14 किलो पॉलिथीन भी जप्त कर ली। वही बस स्टैंड पर संचालित हो रही कुछ दुकानों को भी तोड़ दिया गया यहां चाय आदि की दुकानें लगाकर लोग कई सालों से व्यापार कर रहे हैं हालांकि इस जमीन को लेकर नगर पालिका और स्थानीय भाजपा नेता के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में होने की जानकारी भी दी जा रही है। ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने बताया कि दुकानदार से जमीन के कागजात आदि की मांग की गई है कागज उपलब्ध होने पर उनका सही लेखा-जोखा देख कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें