ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआंधी तूफान में 1300 मुर्गियों की मौत

आंधी तूफान में 1300 मुर्गियों की मौत

नगला उमराय सिंह सैंफी में रविवार की शाम आई भीषण आंधी तूफान और ओलावृष्टि से मुर्गी फार्म धराशाही हो गया। जिसका छप्पर, दीवार सहित गिरने से 1300 मुर्गी बच्चों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना...

आंधी तूफान में 1300 मुर्गियों की मौत
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाMon, 07 May 2018 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

नगला उमराय सिंह सैंफी में रविवार की शाम आई भीषण आंधी तूफान और ओलावृष्टि से मुर्गी फार्म धराशाही हो गया। जिसका छप्पर, दीवार सहित गिरने से 1300 मुर्गी बच्चों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पशु चिकित्साधिकारी व राजस्व टीम ने मौका मुआयना कर दैवीय आपदा के तहत हुए नुकसान के आधार पर मुआवजा दिलाने की रिपोर्ट शासन को भेजी है। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बीती शाम आई भीषण आंधी, तूफान और ओलावृष्टि में ग्राम उमराय सिंह सैंफी की सुधा देवी का मुर्गी फार्म धराशाही हो गया। मुर्गी फार्म की संचालिका सुधा देवी ने बताया कि आंधी, तूफान में मुर्गी फार्म का छप्पर मय दीवार के धराशाही हो गया। जिसमें 1300 मुर्गी के बच्चों की दबकर मौत हो गई।्र

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें