Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya News13-Year-Old Girl Goes Missing in Village Father Suspects Local Woman
इटावा में बाजार गई किशोरी लापता, महिला पर अपहरण का आरोप

इटावा में बाजार गई किशोरी लापता, महिला पर अपहरण का आरोप

संक्षेप: Etawah-auraiya News - एक गांव से 13 वर्षीय किशोरी 15 सितंबर को महेवा बाजार जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं आई। उसके पिता ने आरोप लगाया कि गांव की शिल्पी नामक महिला ने उसकी बेटी को बहला कर गायब कर दिया। पुलिस...

Sat, 20 Sep 2025 11:00 PMNewswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैया
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के एक गांव से 13 वर्षीय किशोरी के अचानक लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। किशोरी के पिता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी 15 सितंबर की सुबह घर से महेवा बाजार जाने के लिए निकली थी। उसके पास घर में रखे 30 हजार रुपये भी थे। लेकिन दोपहर एक बजे तक वह घर वापस नहीं लौटी, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने महेवा बाजार व आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। किशोरी के पिता ने आरोप लगाया है कि गांव की ही शिल्पी नाम की महिला ने उनकी बेटी को बहलाकर गायब कर दिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस घटना के बाद से परिवार दहशत में है और किसी अनहोनी की आशंका जता रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस संभावित स्थानों पर छानबीन कर रही है और किशोरी की तलाश में जुटी हुई है।