बंपर में फंसी स्कूटी को 15 किलोमीटर तक घसीट लाए स्कार्पियो सवार, पकड़ने में लगी तीन जिलों की पुलिस, वीडियो वायरल
यूपी के इटावा में टक्कर के बार एक स्कूटी स्कॉर्पियो में फंस गई। करीब 15 किलोमीटर तक कार सवार बंपर में फंसी स्कूटी के साथ स्कॉर्पियो को दौड़ाते रहे। स्कूटी फंसी होने के चलते हाईवे पर दौड़ रही स्कॉर्पियो से चिंगारी निकलने लगी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक स्कॉर्पियो हाईवे पर तेज रफ्तार में दौड़ती नजर आ रही है। स्कॉर्पियो के नीचे से चिंगारी निकलते भी दिख रही है। गाड़ी के पीछे कुछ बाइक सवार और पुलिसकर्मी उसका पीछा करते भी नजर आ रहे हैं। 15 किलोमीटर तक दौड़ने के बाद स्कॉर्पियो को तीन जिलों की पुलिस ने पकड़ लिया। दरअसल फिरोजाबाद जिले के कटफोरी पर तेज रफ्तार से आई स्कार्पियो सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद स्कूटी स्कार्पियो के बंपर में फंस गई। इस दौरान स्कूटी वाला युवक किसी तरह बच गया। उधर टक्कर लगने के कारण डर से स्कार्पियो सवारों ने गाड़ी नहीं रोकी और स्कूटी बंपर में फंसकर 15 किमी तक फंसकर चली घिसटती रही। पुलिस ने बैरीकेटिंग लगाकर स्कार्पियो को रोका। तब तक स्कूटी के परखच्चे उड़ गए थे। तीन स्कार्पियो सवारों को पुलिस ने हिरासत में लेकर फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज पुलिस को सौंप दिया।
शनिवार की देर शाम कटफोरी सर्विस रोड के पास एक युवक ने स्कूटी खड़ी कर दी। इसके बाद वह सब्जी खरीदने लगा। इस दौरान एक स्कार्पियो तेज रफ्तार से आई और स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान स्कूटी सवार किसी तरह बच गया। लेकिन टक्कर लगते ही स्कूटी स्कार्पियो के बंपर में फंस गई। टक्कर लगने के बाद घबराकर स्कार्पियो सवारों ने बंपर में फंसी स्कूटी को घसीटते हुए हाईवे पर गाड़ी को दौड़ा दिया।
घटना की जानकारी पर फिरोजाबाद पुलिस ने पीछा किया और मैनपुरी व इटावा जिले की पुलिस को भी सूचना दे दी। इस पर घटना स्थल पर मौजूद बाइक सवारों के साथ फिरोजाबाद व मैनपुरी पुलिस पीछा करने लगी। लेकिन स्कार्पियो स्कूटी घसीटते हुए गाड़ी पर सवार स्कार्पियो को दौड़ाते रहे। लेकिन जसवंतनगर कोतवाली पुलिस ने हाईवे पर बेयर हाउस के पास बैरीकेटिंग लगाकर स्कार्पियो को रोक लिया। पुलिस ने जब गाड़ी रोकी तो उसके आगे का टायर फट चुका था और स्कूटी के भी परखच्चे उड़े हुये थे।
इसमें सवार तीन लोगों ने अपने नाम फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज के रहने वाले राहुल पुत्र शिवकुमार, वीरपाल सिंह पुत्र बलवीर सिंह और कौशलेन्द्र पुत्र शिवराज सिंह बताये। पुलिस ने गाड़ी समेत तीनों को फिरोजाबाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जसवंतनगर के एसआई सन्त कुमार ने बताया कि घटना स्थल फिरोजाबाद के सिरसागंज की होने के कारण कार सवार युवकों को सिरसागंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।