भतीजी का रेप करना चाहता था चाचा, विरोध पर दबा दिया था गला, पुलिस ने किया छात्रा की हत्या का खुलासा
- यूपी के एटा में परिवार के ही चाचा ने छात्रा की हत्या की थी। वह छात्रा को हवस का शिकार बनाना चाहता था। जब छात्रा ने विरोध किया तो उसकी कैंची से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद खुद ही चीखने लगा कि रौनक की किसी ने हत्या कर दी।
यूपी के एटा में परिवार के ही चाचा ने छात्रा की हत्या की थी। वह छात्रा को हवस का शिकार बनाना चाहता था। जब छात्रा ने विरोध किया तो उसकी कैंची से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद खुद ही चीखने लगा कि रौनक की किसी ने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। बता दें कि मामला 14 अगस्त की दोपहर तीन बजे का है।
शुक्रवार को एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि छात्रा रौनक की हत्या को लेकर पुलिस की टीमें लगी हुई थी। पुलिस ने घटना को सबसे पहले देखने वाले रौनक के चाचा जावेन्द्र उर्फ गुड्डू से पूछताछ की। वह काफी दिनों से रौनक का पीछा कर रहा था। पांच अगस्त वह गांव में था तो वह रौनक के घर गया था। रौनक की मां घर पर होने के कारण वह अकेले में बात नहीं कर पाया। वह नोएडा चला गया। वह 13 अगस्त को फिर से गांव गदनपुर पहुंच गया। वह फिर से रौनक के घर गया था। वह घर पर अकेली थी तो उसने इसके आने पर गेट नहीं खोला।
अगले दिन यानि 14 अगस्त फिर से वह रौनक के घर चला गया। उस दिन रौनक ने उसे देखकर घर का दरवाजा खोल दिया। अन्दर जाकर गुड्डू रौनक के साथ वहीं बिछे तखत पर बैठ गया और बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान गुड्डू के मन में मृतका के प्रति गलत विचार आने पर उसने मृतका के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। इसका रौनक ने विरोध किया। उसने माता पिता से शिकायत करने की बात कहीं। इस पर गुस्से में आकर गुड्डू ने हत्या करने के उद्देश्य से उसका गला दबा दिया।
इसके बाद उसके बच जाने की आशंका के चलते पास में रखी कैंची से उसके गले पर वार कर दिया। रौनक की हत्या करने के बाद वह वहां से चला गया। हत्या के करीब आधा घंटे बाद कपड़े बदलकर फिर से वहां पर पहुंच गया। उसने रौनक की हत्या करने का शोर मचा दिया। हत्या के बाद पूरे घटनाक्रम में वह साथ बना रहा। इससे किसी को कोई शक ना होने पाए।
आरोपी ने पत्नी का भी दबाया था गला
एसएसपी ने बताया कि गुड्डू की शादी चार दिसंबर 2023 को हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी से अच्छे संबंध नहीं थे। गुड्डू नोएडा में ऑटो चलाता था वहां पर उसके किसी महिला से अवैध संबंध थे। इसलिए पत्नी इसका विरोध करती थी। मार्च में हत्या करने के मकसद से उसने पत्नी का भी गला दबा दिया था। वह पत्नी को मरा समझकर चला गया। बाद में पत्नी अपने मायके चली गई। पुलिस के अनुसार रौनक का भी गला दबाया था। उसे शक था कि पत्नी की तरह कहीं यह भी जिंदा ना हो जाए इसलिए उसके गर्दन पर कैंची से प्रहार किए। थाना पुलिस ने बताया कि गुड्डू को शक था कि रौनक के गांव के एक युवक से दोस्ती है और उससे वह चैटिंग करती है। इसलिए वह भी दोस्ती करना चाह रहा था।
मृतक के माता पिता करते नौकरी
गदनपुर निवासी रौनक के पिता जितेन्द्र कुमार गुरुग्राम एक निजी कंपनी में काम करते है। रौनक की मां नीरज देवी बेटी के साथ गांव में रहती थी। वह अकराबाद सीएचसी अलीगढ़ में संविदा पर एएनएम की नौकरी करती है। वह रोजाना सुबह आठ बजे अलीगढ़ जाती है और शाम को 5-6 बजे तक घर आती है। इस दौरान वादी की पुत्री रौनक घर में अकेली रहती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।