Youth Excitement for New Year 2025 Celebration Parties and Gifts आज रात नव वर्ष 2025 का धमाकेदार स्वागत करेंगे युवा , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsYouth Excitement for New Year 2025 Celebration Parties and Gifts

आज रात नव वर्ष 2025 का धमाकेदार स्वागत करेंगे युवा

Etah News - नववर्ष 2025 का आगाज आज रात 12 बजे होगा। युवा नए साल का स्वागत करने के लिए तैयारियों में जुटे हैं। वे रेस्टोरेंटों में पार्टी, घूमने और उपहार खरीदने की योजना बना रहे हैं। शहर के बाजारों में गिफ्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 30 Dec 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on
आज रात नव वर्ष 2025 का धमाकेदार स्वागत करेंगे युवा

नववर्ष 2024 को विदाई देने के साथ आज रात 12 बजे नव वर्ष 2025 का आगाज होगा। नए साल का धमाकेदार स्वागत करने के लिए युवाओं में बेहद उत्साह बना हुआ है। जिसे लेकर वह सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं। युवा एक जनवरी को दोस्तों के साथ रेस्टोरेंटों एवं बाहरी महानगरों में घूमने जाने की योजना बना रहे है। नव वर्ष 2025 का आगाज होने से पूर्व उसका स्वागत करने के लिए शहर के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा नव वर्ष पर धमाल मचाने के साथ सेलीब्रेट करने एवं एक दूसरे साथ घूमने फिरने एक मौज मनाने की योजना बना रहे है। वहीं एक दूसरें के साथ रेस्टोरेंट में पार्टी करने की तैयारी कर रहे है। इसके अलावा एक दूसरे को देने के लिए उपहार आदि की खरीदारी करने में जुटे हुए है। सोमवार को शहर के गांधी मार्केट, घंटाघर एवं अन्य बाजारों में गिफ्ट सेंटरों पर दिनभर युवाओं की भीड लगी रही। उन्होंने एक से बढकर एक फैंसी आइटमों की खरीदारी की।

सोशल मीडिया पर एडवांस बधाई देने की होड़

नव वर्ष की सबसे पहले शुभकामनाएं देने की युवाओं में होड़ बनी हुई है। युवक, युवतियां एक दूसरे को व्हाट्एप, फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर नव वर्ष 2025 की बधाईयों का सिलसिला बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।