मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में बुखार से युवक की मौत
वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय इमरजेंसी में ब्लॉक सकीट क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी बुखार पीड़ित 16 वर्षीय प्रदीप पुत्र...
वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय इमरजेंसी में ब्लॉक सकीट क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी बुखार पीड़ित 16 वर्षीय प्रदीप पुत्र लल्लू सिंह की मौत हो गई। युवक की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।
इमरजेंसी में मौजूद मृतक प्रदीप के भाई जितेन्द्र प्रताप ने बताया कि 10-15 दिन से उसका भाई बीमार चल रहा था। चार-पांच दिन पूर्व ही वह दिल्ली से उपचार लेकर गांव आया था। चिकित्सकों ने कहा था कि एक सप्ताह में ठीक हो जाएगा। गांव आकर उसकी तबियत रात से बिगड़ गई।
बुखार आने पर उसको गुरुवार सुबह आठ बजे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में उपचार के लिए लेकर आए थे। जहां उपचार के दौरान उसके भाई की प्रात: 11 बजे के लगभग मौत हो गई। गुरुवार को बुखार से मरे युवक के साथ ही जनपद में यह 16वीं मौत हुई है।
