ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटामेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में बुखार से युवक की मौत

मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में बुखार से युवक की मौत

वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय इमरजेंसी में ब्लॉक सकीट क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी बुखार पीड़ित 16 वर्षीय प्रदीप पुत्र...

मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में बुखार से युवक की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,एटाFri, 17 Sep 2021 04:41 AM
ऐप पर पढ़ें

वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय इमरजेंसी में ब्लॉक सकीट क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी बुखार पीड़ित 16 वर्षीय प्रदीप पुत्र लल्लू सिंह की मौत हो गई। युवक की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।

इमरजेंसी में मौजूद मृतक प्रदीप के भाई जितेन्द्र प्रताप ने बताया कि 10-15 दिन से उसका भाई बीमार चल रहा था। चार-पांच दिन पूर्व ही वह दिल्ली से उपचार लेकर गांव आया था। चिकित्सकों ने कहा था कि एक सप्ताह में ठीक हो जाएगा। गांव आकर उसकी तबियत रात से बिगड़ गई।

बुखार आने पर उसको गुरुवार सुबह आठ बजे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में उपचार के लिए लेकर आए थे। जहां उपचार के दौरान उसके भाई की प्रात: 11 बजे के लगभग मौत हो गई। गुरुवार को बुखार से मरे युवक के साथ ही जनपद में यह 16वीं मौत हुई है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े