संदिग्ध हालत में महिला की मौत, घरवालों पर हत्या का आरोप
एटा/जलेसर। संदिग्ध हालत में महिला की मौत हो गई। मृतका के भाई ने जीजा, सौतन, उसके बेटे पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी पर पहुंची...

संदिग्ध हालत में महिला की मौत हो गई। मृतका के भाई ने जीजा, सौतन, उसके बेटे पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिला अस्पताल पहुंचे भाई जितेन्द्र कुमार निवासी बढ़ारी वैश्य कासगंज ने बताया कि बहन चन्द्रवती की 1985 में कुलदीप निवासी पसियापुर जलेसर के साथ शादी की थी। दोनों से बेटी हुई थी। जिसकी शादी कर दी थी। आरोप है कि जीजा कुलदीप ने 2002 में फिरोजाबाद के गांव रिसालपुर निवासी रीता से दूसरी शादी कर ली थी। जिसके बाद से चन्द्रवती को ससुरालीजन परेशान करते थे। भाई के अनुसार ससुरालीजनों ने बहन को घर से निकाल दिया। चन्द्रवती मायके में डेढ़ साल से रह रही थी। कुछ दिन पूर्व जीजा का फोन आया कि चन्द्रवती को घर पर छोड़कर जाना। जितेन्द्र सात दिन पहले बेटे की जात कराने पहुंचा। बहन को ससुराल में छोड़ दिया। शनिवार रात चन्द्रवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। जानकारी पर मायकेवाले भी पहुंच गए। भाई जितेन्द्र का आरोप है कि जीजा कुलदीप, रीता, बेटे ने मिलकर गला दबाकर बहन की हत्या की है। एसएचओ जलेसर केपी सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
