
प्रसव के एक सप्ताह के बाद महिला की मौत, लापरवाही का आरोप
संक्षेप: Etah News - महिला की प्रसव के एक सप्ताह बाद घर पर मौत हो गई। मायकेवालों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। दोनों पक्षों के बीच पंचायत के दौरान विवाद हुआ और रुपये की अदायगी को लेकर बात बिगड़ गई।...
प्रसव के एक सप्ताह के बाद महिला की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे मायकेवालों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। बताया जा रहा है कि पंचायत के दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इनमें जमकर लात-घूंसे चले। थाना मिरहची के गांव धिरामई निवासी चन्द्रभान की शादी 15 माह पहले शिवानी निवासी चिंतापुर रिजोर के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि छह अक्तूबर को प्रसव पीड़ा होने पर महिला को आगरा रोड स्थित एक अस्पताल लेकर पहुंचे। प्रसव के दौरान महिला ने लड़के को जन्म दिया। कुछ देर बाद ही लड़के की मौत हुई थी।

ससुरालीजन इलाज कराने के बाद महिला को घर ले आए थे। बताया जा रहा है कि सोमवार को महिला की घर पर मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मायकेवाले गांव चिंतापुर से ससुराल गांव धिरामई पहुंच गए। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे ससुराल पक्ष के लोगों का कहना था कि शुरूआत में गांव में दोनों पक्ष के बीच में समझौता को लेकर पंचायत हुई थी। इसमें तीन लाख रुपये देने का तय भी हो गया था। रुपये अगले दिन देने की बात करने पर बात बिगड़ गई थी। मिरहची पुलिस का कहना है कि जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




