ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाआलू की फसल को बर्बाद कर रहे जंगली सुअर

आलू की फसल को बर्बाद कर रहे जंगली सुअर

आलू की फसल को जंगली सुअर नष्ट कर रहे है। इन जंगली सुअरों से फसल के बचाव का कोई भी उपाय नहीं है। हालात यह है कि छोटे किसानों ने आलू की फसल को करना बंद कर दिया है। शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र में ऐसे कई गांव...

आलू की फसल को जंगली सुअर नष्ट कर रहे है। इन जंगली सुअरों से फसल के बचाव का कोई भी उपाय नहीं है। हालात यह है कि छोटे किसानों ने आलू की फसल को करना बंद कर दिया है। शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र में ऐसे कई गांव...
1/ 2आलू की फसल को जंगली सुअर नष्ट कर रहे है। इन जंगली सुअरों से फसल के बचाव का कोई भी उपाय नहीं है। हालात यह है कि छोटे किसानों ने आलू की फसल को करना बंद कर दिया है। शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र में ऐसे कई गांव...
आलू की फसल को जंगली सुअर नष्ट कर रहे है। इन जंगली सुअरों से फसल के बचाव का कोई भी उपाय नहीं है। हालात यह है कि छोटे किसानों ने आलू की फसल को करना बंद कर दिया है। शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र में ऐसे कई गांव...
2/ 2आलू की फसल को जंगली सुअर नष्ट कर रहे है। इन जंगली सुअरों से फसल के बचाव का कोई भी उपाय नहीं है। हालात यह है कि छोटे किसानों ने आलू की फसल को करना बंद कर दिया है। शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र में ऐसे कई गांव...
हिन्दुस्तान टीम,एटाMon, 03 Feb 2020 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

आलू की फसल को जंगली सुअर नष्ट कर रहे है। इन जंगली सुअरों से फसल के बचाव का कोई भी उपाय नहीं है। हालात यह है कि छोटे किसानों ने आलू की फसल को करना बंद कर दिया है। शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र में ऐसे कई गांव है जिनमें पूरे आलू को इन जंगली जानवरों ने नष्ट कर दिया। आलू पैदावार के लिए जलेसर और अवागढ़ ब्लॉक अहम है यहां का किसान भी इनसे परेशान है।

इस बार आलू के भाव आसमान छूं रहे है। जिले के छोटे किसानों का आलू जंगली सुअर नष्ट कर गए। इन किसानों के पास अपने प्रयोग भर के लिए भी आलू नहीं बचा। बाजार से 15 रुपये किलो का आलू खरीदने में आसमान दिखाई दे रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में रोजमर्रा के खाने में आलू सबसे अधिक खाया जाता है। जंगली सुअरों के कारण आलू की फसल पर संकट पैदा हो गया। ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के गांव भटमई, जीसुखपुर, कीलरमऊ, मनूपुर, कासौन आदि गांव जिनमें हर घर में आलू की फसल होती है। इस बार आलू बोते ही सुअरों की चपेट में आ गया। जैसे ही आलू जमीन से ऊपर आया वैसे ही उसे नष्ट करना शुरू कर दिया। इन गांव में अब नाममात्र का ही आलू बचा है। जलेसर, अवागढ़ क्षेत्र में आलू सबसे अधिक पैदा होता है। क्षेत्र में अधिकांश गांव ऐसे है जिन्होंने अब आलू की फसल नहीं कर रहे है। यह जंगली सुअर मक्का की फसल को भी बहुत नुकसान पहुंचाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें